
CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर पंचायत के सनकौली गांव में भूमि विवाद में कानूनी रोक के बावजूद एक धार्मिक स्थल के निर्माण में मध्य रात्रि में पिलर ढालने के कारण दो पक्षो में तनाव की स्थति को देखते हुए सनकौली गांव में सामुदायिक भवन परिसर में शाति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने किया वहीं मौके पर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, सरपंच दीपक सिंह, वार्ड करमुल्लाह ,प्रमोद कुमार सिंह समेत अन्य दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि गांव में माहौल बिगाड़ने की मंशा रखनें वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दोनों पक्षों की सुनने के बाद विवादित स्थल पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी.

वहीं उन्होंने कहा कि जब तक कानूनी तरीके से विवादित जमीन पर कोई भी निर्णय नहीं आ जाता है तब तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं होंगा. उन्होंने दोनों पक्षों से इस मुद्दे पर सहमति बनवाई. मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह और सरपंच दिपक कुमार ने बताया कि सनकौली गांव में एक पक्ष के द्वारा धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. वहीं एक पक्ष द्वारा जमीन को विवादित बता रोक लगाई गयी. जिसमें मामला सीओ के जनता दरबार में सुनवाई के लिए रजिस्टर्ड हैं लेकिन उक्त रोके गये निर्माण कार्य में रात्रि में पिलर ढाल दिया गया उससे विवाद खड़ा हो गया.

उसी में शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों से आए लोगों की बातों को सुना और निर्माण स्थल पर भूमी विवाद के मामले का समाधान होने तक किसी भी तरफ के निर्माण पर रोक लगा दी गई. सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि जनता दरबार में दोनों पक्षों की मौजूदगी में सुनवाई की गयी हैं वहीं 24 जुलाई को जमीन मापी की तिथि निर्धारित की गयी हैं.

मापी और कागज़ात की जांच-पड़ताल के बाद ही निर्माण कार्य की अनुमति दी जाएंगी. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि तनाव की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें ग्रामीणों के द्वारा किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया वही जमीनी विवाद की जांच पड़ताल सीओ के द्वारा की जा रही है. थानाध्यक्ष ने सख्त लफ़्ज़ों में कहा कि थाना क्षेत्र में गांवों की शांति व्यवस्था भंग करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है यदि किसी के द्वारा कोई भी अवैध गतिविधि की जाती है तों उस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

![]()

