CHHAPRA DESK – सारण जिला के दिघवारा थाना क्षेत्र में जहां करंट लगने से एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है, वही छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर सवारी गाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत घर में ही हो गई. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. मृत महिला दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी मुकेश कुमार की 28 वर्षीय पत्नी निशा देवी बताई गई है. इस घटना के संबंध में मायके वालों का कहना है कि घर में करंट लगने से उसकी मौत हुई है. जबकि, उसके मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों के द्वारा उसे करंट लगाकर जान से मारा गया है.
उनका कहना है कि इससे पहले भी वह लोग निशा के साथ मारपीट करते थे. जिसको लेकर बीच में समझौता भी हुआ था. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में दिघवारा थाना अध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृश्यता मामला करंट लगने से मौत का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही जानकारी होगी. फिलहाल जांच जारी है.
वहीं, दूसरी घटना में दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव निवासी स्वर्गीय सोहन पंडित के 19 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि करंट लगने के बाद अचेत अवस्था में उसे दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.
जबकि, तीसरी घटना में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या छह पर सवारी गाड़ी में एक युवक को मृत पाया गया. सूचना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे पहचान हेतु 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृत युवक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है.