CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़वां बाजार के समीप अनियंत्रित हाईवा से कुचलकर एक किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़वां खास गांव निवासी विनोद साह के 12 वर्षीय पुत्र शनि कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही इसुआपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हाईवा चालक को पकड़ कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस हाईवा के ड्राइवर को लेकर थाने पर ले आई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनि किसी काम को लेकर घर से साइकिल से मुड़वां बाजार के लिए निकला था. उसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक हाईवा की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पकड़े गये हाईवा का ड्राइवर परसा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के स्वर्गीय नारायण राय का पुत्र सुरेश राय ने बताया कि वह हाईवा लेकर एक चिमनी पर मिट्टी ढोने के लिए आया था.
इसी क्रम में मिट्टी लाने बजरिया गांव जा रहा था कि बच्चा हाईवा की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो के हाल बेहाल है. वही परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. स्थानीय जिला पार्षद छवीनाथ सिंह, मुखिया धनंजय पांडेय, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि धनंजय साह, बीडीसी प्रतिनिधि हरेराम राम, सरपंच ललन बैठा, राज किशोर सिंह, महम्मद हफीज राजा, जयप्रकाश महतो समेत ग्रामीणों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों का ढांढ़स बंधाया.