दबं’गों ने पहले लगाई झोपड़ी में आ’ग फिर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर किया गं’भीर

दबं’गों ने पहले लगाई झोपड़ी में आ’ग फिर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर किया गं’भीर

CHHAPRA DESK-

सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दबंगों ने एक परिवार के झोपड़ी में पहले आग लगा दी फिर परिवार वालों पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. उस दौरान पिता-पुत्र एवं पुत्री भी जख्मी हुए हैं. घटना सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत मानुपुर जहांगीर गांव की है.

जहां, दबंगो के द्वारा झोपड़ी में आग लगाने के बाद परिवार वालों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी किया गया है. जख्मी में जिले की डोरीगंज थाना क्षेत्र के मानुपुर जहांगीर गांव निवासी 65 वर्षीय शिवनाथ राम, उनका 32 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार राम, 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं बहन सुमंती देवी सहित अन्य लोग शामिल हैं. हालांकि इस घटना का पूरा वीडियो भी पीड़ित परिवार के द्वारा बनाया गया है.

सभी जख्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा पड़ोस के सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में विवाद का कारण नाल को बताया गया है. सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष दिये अपने फर्द बयान में जख्मी इंद्रजीत कुमार के द्वारा बताया गया है कि पूर्व से चले आ रहे नाले के विवाद को लेकर उसके पड़ोसियों ने अचानक लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर हमला कर दिया और उसी बीच उन लोगों ने उनकी झोपड़ी में भी आग लगा दिया.

वे आग बुझाने में लगे तब तक उन लोगों ने धारदार हथियार से मार कर उसके पिता को जख्मी कर दिया. वही राॅड से मारकर उसका बांया हाथ तोड़ दिया. इस सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दर्ज प्राथमिक्की में उसके द्वारा रामनाथ राम, उनकी पत्नी लीलावती देवी, उनके पांच पुत्र दिलीप कुमार, विनोद राम, दीपक राम, ब्रह्मदेव राम, प्रदीप कुमार उर्फ श्रवण कुमार शामिल हैं.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़