CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत मुबारकपुर वार्ड 7 में दहेज के लिए एक विवाहिता की फंदा लगाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में मृत महिला के मायके वालों को बयान पर पति समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या के नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृत महिला की पहचान जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मुबारकपुर वार्ड 7 निवासी विकास कुमार तिवारी की 22 वर्षीय पत्नी सोनाली कुमारी के रूप में की गई है. जो कि वैशाली जिले के बिदुपुर थाना अंतर्गत कमालपुर सिंधिया गांव की रहने वाली थी.
इस घटना की सूचना मिलते ही उसके मायके से संतोष कुमार और बिट्टू कुमार सहित अन्य लोग उसके ससुराल पहुंचे. जहां, शिकायत के बाद मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस मामले में वैशाली जिला के बिदुपुर थाना अंतर्गत कमालपुर सिंधिया गांव निवासी उसके परिजन संतोष तिवारी के बयान पर मढ़ौरा थाने में दहेज हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें उसके पति विकास तिवारी के साथ-साथ सास-ससुर व देवर सहित अन्य को नामजद किया गया है.
वह इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो चुके हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में मढौरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि सोनाली का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. इस मामले में उसके मायके वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ससुराल वालों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. वही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.