डाकबंगला रोड में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से एक राहगीर गंभीर ; पहुंचाया गया अस्पताल

डाकबंगला रोड में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से एक राहगीर गंभीर ; पहुंचाया गया अस्पताल

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाकबंगला रोड में एक पेड़ की डाल अचानक टूटकर बीच सड़क पर गिर पड़ा. हालांकि रात होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन टूट कर गिरे डाल की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सड़क पर तड़पते देख स्थानीय लोगों के द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. टूट कर गिरे डाल की चपेट में आने से

गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां मुबारक लेन निवासी स्वर्गीय दीनानाथ के 45 वर्षीय पुत्र पुट्टी के रूप में हुई है. उसके सिर और कंधे पर गंभीर चोट आई है. वहीं पेड़ की डाल गिरने से सड़क के दक्षिणी छोर से गुजर रहे बिजली के तार भी टूट गए हैं. फिलहाल टूटी हुई डाल सड़क पर पड़ी है. क्योंकि रात होने के कारण इसे हटाया नहीं जा सका है. जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है.

Loading

48
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़