CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग (ट्रेन लाइटिंग) विभाग के इंचार्ज पर अपने ही विभाग के एक कर्मचारी से मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगा है. वहीं पूरी विवाद का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में पीड़ित कर्मचारी विनोद कुमार सिंह द्वारा जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने क़ो लेकर आवेदन दिया गया.पीड़ित ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उनके पैर के नस में समस्या बनी हुई है. जिसके इलाज क़ो लेकर वे रेलवे अस्पताल गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया. रेफर प्रक्रिया के तहत विभागीय मेमो पर इंचार्ज के हस्ताक्षर की आवश्यकता थी.

जब विनोद कुमार सिंह के पुत्र विवेक कुमार सिंह उक्त मेमो पर हस्ताक्षर के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ट्रेन लाइटिंग) इंचार्ज कमलेश कुमार के पास पहुंचे, तो उन्होंने ना केवल हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, बल्कि गाली-गलौज और मारपीट की धमकी भी दी. वही घायल का इलाज सदर अस्पताल मे किया गया.वही विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इंचार्ज पहले भी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना करते रहे हैं. कई बार विभागीय हस्तक्षेप से मामले को शांत किया गया, लेकिन इस बार उन्होंने सभी सीमाएं लांघ दीं.वहीं, जब इस मामले में इंचार्ज कमलेश कुमार ने सभी आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि विनोद कुमार सिंह का पुत्र कार्यालय में आकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा रहा था.वही थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

![]()

