डकैती कांड के अंतरजिला गिरोह का शातिर वांछित डकैत सहित तीन अपराधी गिरफ्तार ; चोरी की बाइक बरामद

डकैती कांड के अंतरजिला गिरोह का शातिर वांछित डकैत सहित तीन अपराधी गिरफ्तार ; चोरी की बाइक बरामद

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस ने जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से अंतरजिला गिरोह के शातिर वांछित एक डकैत सहित अलग-अलग क्षेत्रों से कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत डकैती कांड के वांछित तथा कई वर्षों से फरार चल रहें अभियुक्त प्रभात राय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं वांछित अपराधकर्मियों के विरुद्ध लगातार छापामारी जारी है.

Add

गिरफ्तार अभियुक्त मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर हजारी गांव निवासी प्रभात राय बताया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त प्रभात राय के खिलाफ अमनौर थाना, मढ़ौरा थाना, भेल्दी थाना, मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना एवं गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना एवं समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी टीम में अमनौर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तर खां, पु०अ०नि० राकेश झा, सिपाही/943 रवि राज रंजन सिपाही/657 विकास कुमार, चौ0-3/8 अरूण कुमार राय एवं अन्य कर्मी शामिल थे.

जिले के जनता बाजार थानांतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की 01 मोटरसाईकिल बरामद कर 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जनताबाजार थानान्तर्गत पंडितपुर पोस्ट ऑफिस के पास गश्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था. वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस टीम के द्वार पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति से भागने का कारण एवं उक्त मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात के बारे मे पूछा गया तो उक्त व्यक्तियों द्वारा न तो कोई संतोषजनक जबाव दिया गया और न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति को थाना लाया गया और उनके परिजन को सूचित किया गया.

उनके परिजनो द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल उनका नही है. जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी का है. इस संदर्भ मे जनताबाजार थाना कांड सं0-12/25 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों में जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत पंडितपुर गांव निवासी अंकित कुमार राय एवं पवन कुमार राय शामिल हैं. छापामारी टीम में पु०अ०नि० टुनटुन कुमार थानाध्यक्ष जनताबाजार थाना, पु०अ०नि० मनी कुमार, सि0/629 दिपक कुमार, सि0/882 प्रमोद कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़