CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को एक देसी कट्टा, एक बड़ा चाकू एवं 10 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला गांव स्थित ब्रह्म स्थान के समीप कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं.
इस सूचना के बाद टीम बनाकर वहां छापेमारी की गई तो डकैती की योजना बना रहे 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया. जिनके पास से 01 देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 चाकू एवं 10 मोबाइल को जब्त किया गया. इस संबंध में मशरक थाना कांड सं 544 / 23 दर्ज किया गया है. पकड़ाये अपराधियों के द्वारा पानापुर थाना कांड संख्या-224 / 23 में मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
वहीं उनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं 08 मोबाईल को बरामद किया गया है. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तो में तरैया थाना क्षेत्र के छपिया डीह गांव निवासी विकास महतो, विकास महतो, पिता सत्येन्द्र महतो, रिपु गिरी एवं जयथर गांव निवासी विराट कुमार ओझा व गुनराजपुर निवासी राजा राय शामिल हैं. छापेमारी टीम में मशरक थाना अध्यक्ष, पानापुर थाना अध्यक्ष एवं इसुआपुर थाना की पुलिस शामिल रही.