बहन के यहां धान की रोपनी करने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

बहन के यहां धान की रोपनी करने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर चमरिया गांव में बहन के यहां धान की रोपनी करने जा रहें भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के चमरिया गांव निवासी सूरज भर का 30 वर्षीय पुत्र सुग्रीम भर बताया गया है. आस पास के ग्रामीणों से इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि वह बेहद ही गरीब परिवार से था. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Add

पोस्टमार्टम के दौरान मृत युवक के परिजनों ने बताया कि वह अविवाहित था और साइकिल से खैरा बहन के यहां धान की रोपनी करने जा रहा था. तभी गांव के बाहर मशरक सहाजितपुर एकमा मुख्य पथ पर चढ़ते ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उस परिवार की माली स्थिति काफी खराब है. अब सबकी निगाहें सरकारी सहायता पर टिकी हुई है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़