दिन में चलाता था ऑटो ; रात में ड्राइवर के वेश में करते थे लू’टपाट

दिन में चलाता था ऑटो ; रात में ड्राइवर के वेश में करते थे लू’टपाट

PATNA DESK- पटना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो दिन में ऑटो चलाता था और रात होते ही ऑटो चालक के वेश में लोगों से लूटपाट भी करता था. लोगों को ऑटो में बिठाकर लूट लेता था. पुलिस की एक विशेष टीम ने दीदारगंज थाना क्षेत्र और फतुहा थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट की चार घटनाओं का उद्वेदन करते हुए लुटेरा गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के रुपए, लूटी गई ई रिक्शा, 6 मोबाइल, लूट की घटना में प्रयुक्त दो सीएनजी ऑटो, एक बड़ा चाकू के अलावे लूट की घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

गिरफ्तार लुटेरों की पहचान जहानाबाद जिले के घोसी निवासी पवन कुमार, नालंदा जिले के टेका बीघा चंडी निवासी मिथिलेश कुमार, वैशाली जिले के राघोपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार और वैशाली जिले के जुडॉवन पुर निवासी सरोज कुमार के रूप में की गई है.बताया जाता है कि गिरफ्तार लुटेरे पवन कुमार और मिथिलेश कुमार द्वारा पिछले एक सप्ताह के अंदर ही दीदारगंज थाना क्षेत्र में लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

बताया यह भी जाता है कि दोनों लुटेरे दानापुर स्टेशन पर देर रात की ट्रेनों से उतरने वाले ट्रेन यात्रियों को बस स्टैंड और पटना जंक्शन पहुचाने का झांसा देकर उसे दीदारगंज थाना क्षेत्र के NH 30 के सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू का भय दिखाकर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.दूसरी घटना फतुहा थाना क्षेत्र के निशिबुचक का है, जहां बीते 21 अक्टूबर को ई रिक्शा सवार अपराधियों द्वारा ई रिक्शा की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

पुलिस ने इस मामले में वैशाली के राघोपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार और इसी जिले के जुड़ावन पुर निवासी सरोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटी गई ई रिक्शा के अलावे लूट की घटना में प्रयुक्त एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.फतुहा डीएसपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने लूटेरा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को पटना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किए जाने की भी बात कही.

Loading

58
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़