दिनदहाड़े पेट्रोल पंप लूट ले गये अपराधी ; सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

दिनदहाड़े पेट्रोल पंप लूट ले गये अपराधी ; सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

  VAISHALI DESK –   बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव स्थित हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. वहीं पुलिस अपराधियों की घर पकड़ को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया जाता है कि अपराधियों ने पेट्रोल पंप से करीब 1 लाख 25 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी हुई है.

 

पंप के आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि सुबह का समय होने के कारण ज्यादा चहल पहल नहीं होने से अपराधी को काफी समय मिला और अपराधी ने अपना काम कर मौके से आसानी से फरार हो गये. उधर, इस घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी वहां पहुंच कर पूरे मामले कि जांच पड़ताल में जुटी हुई है. थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि लूट कि सुचना मिली है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

55
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़