CHHAPRA DESK – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA के तत्वावधान में छपरा शहर के आईएमए भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. उस मौके पर सभी चिकित्सक रोमांटिक मूड में नजर आए और फुल मस्ती के साथ जमकर धमाल मचाया. वही एक से बढ़कर एक गेम का भी आयोजन किया गया. जिसमें चिकित्सक दंपति के साथ उनके बच्चों ने भी पूरी मस्ती की. बैलून गेम जीतने के बाद डॉ एके गुप्ता ने अपनी पत्नी डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता को इंगित करते हुए
जब गाया कि “ए मेरे जोहरे जबी तुझे मालूम नहीं… तू अभी तक है हंसी और मैं जवां…” तो इस गीत पर आईएमए भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. वही डॉक्टर एसएस प्रसाद के द्वारा वाद्य यंत्र से संगीत की प्रस्तुति दी गई दी गई. कार्यक्रम का संचालन डॉ किरण ओझा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत चिकित्सकों ने दीप जलाकर किया. वहीं सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा कराया. वहीं देर रात तक गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चला रहा.
जिसके बाद पर्यावरण को संतुलित करने के उद्देश्य से सभी चिकित्सकों के बीच पौधा का वितरण किया गया. मौके पर आईएमए के प्रेसिडेंट डॉक्टर मकेश्वर चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर किरण ओझा, सेक्रेटरी डॉक्टर रंजितेश कुमार एवं फाइनेंस सेक्रेटरी डॉक्टर तौसीफ मुज्तबा सहित डॉक्टर शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉक्टर एस एस प्रसाद, डॉक्टर मेजर मधुकर, डॉक्टर राम एकबाल प्रसाद, डॉ संगीता चौधरी, डॉ संजीव जायसवाल, डॉक्टर बीके श्रीवास्तव, डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव, डॉ सुधांशु रंजन, डॉ डीके ओझा, डॉक्टर सुषमा ओझा, डॉक्टर नम्रता जायसवाल, डॉ दीपक कुमार, डॉक्टर एसके सिंह, डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर धनंजय कुमार, डॉ अर्जुन कुमार सहित शहर के अनेक चिकित्सक परिवार सहित मौजूद रहे.