DM ने सारण में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण

DM ने सारण में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज अपर समाहर्ता, उप समाहर्ता, भूमि सुधार, मढ़ौरा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र एवं अंचलाधिकारी, अमनौर के साथ अमनौर प्रखंड अंतर्गत अरना में 116 एकड़ तथा कटसा में 16 एकड़ जिसमें अरना में 30 एकड़ विद्युत उपकेंद्र के लिए पूर्व से उपलब्ध कराई गई भूमि, जिसपर निर्माण कार्य चल रहा है, 05 एकड़ कचरा डंपिंग हेतु तथा 70 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सरकारी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया. अंचलाधिकारी, अमनौर को संदर्भित भूमि के कुछ आंशिक भाग पर चल रहे जमाबंदी के रद्दीकरण हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने तथा संदर्भित भूमि पर से एक अधूरे स्थाई संरचना सहित छोटे मोटे सभी

अतिक्रमणों को एक सप्ताह के अंदर हटाते हुए पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया. शेष बची भूमि को अन्य परियोजनाओं के कार्यान्वयन में उपयोग किया जा सकेगा. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि अमनौर विद्युत उपकेंद्र निर्माण के कारण एक नाला को जाम करने के कारण लगभग 10 ग्रामों का जल निकासी बाधित हो गया है. उक्त परिप्रेक्ष्य में कार्यपालक अभियंता, विद्युत ट्रांसमिशन को निर्देश दिया गया कि अविलंब निर्माण कार्य का नक्शा प्रस्तुत करते हुए नाला जाम को हटवाते हुए जल निकासी का कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें ताकि 10 ग्रामों के जल निकासी का कार्य सफलतापूर्वक हो सके.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़