CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवा ब्रह्म स्थान के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मशरक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. लेकिन, छपरा सदर अस्पताल से भी उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस हादसे में मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना गांव निवासी स्व मैनेजर राय के 55 वर्षीय पुत्र रामभरोसा राय के रूप में हुई है.
जो रिश्तेदारी में शादी का कार्ड देने गया था. वही घायलों में बनियापुर थाना क्षेत्र के गोढ़ना गांव निवासी भूवनेश्वर राय का 35 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र राय, अवधेश पासवान का 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, शैलेश सिंह का पुत्र दीपक कुमार, द्वारिका राम का पुत्र भोलाराम शामिल है. उक्त चारों घायलों को छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है.
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मशरक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया है. वही मशरक थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं देर रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है