CHHAPRA DESK- सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जिसके बाद परिवार वाले शव को लेकर घर पहुंचे, जहां सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां मृतक की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी स्वर्गीय भारत सिंह के 58 वर्षीय पुत्र नाम रामनरेश सिंह के रूप में की गई. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.
तारैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों का कहना है कि आज सुबह वह बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी दूसरे बाइक वाले उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. बताया जाता है कि वह घर के कमाऊ सदस्य थे. उनकी मौत के बाद परिवार वालों के सामने समस्याएं उत्पन्न हो गई है.