
MOTIHARI DESK – मोतिहारी जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद के नेतृत्व में पुलिस ने करीब 292.872 किलोग्राम (लगभग 3 क्विंटल) गांजा जब्त किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. घटना हरपुर थाना क्षेत्र के नहर रोड स्थित चिकनी चौक की है. पुलिस टीम जब वाहन जांच कर रही थी, तभी एक बोलेरो चालक पुलिस को देखकर तेजी से गाड़ी भगाकर भागने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे खदेड़कर दबोच लिया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.

नेपाल से जुड़ा है कनेक्शन
गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गांजे की यह बड़ी खेप नेपाल से लाई जा रही थी. इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया था. तस्कर के पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसके जरिए पुलिस पूरे सिंडिकेट और नेटवर्क की कुंडली खंगाल रही है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि इस धंधे में शामिल अन्य बड़े चेहरों का पर्दाफाश किया जा सके.

![]()

