CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा एवं सोनपुर में अलग-अलग घटनाओं में दो नाबालिक के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने मढौरा थाना अंतर्गत दुष्कर्म मामले में 2 घंटे के अंदर एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया है. दुष्कर्म के मामले में नाबालिक के परिजनों के द्वारा मढ़ौरा थाना में एक प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के मात्र 2 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी बालक को निरूद्ध कर लिया है.
इस बात की जानकारी सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 2 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि वह किशोरी बीती रात गांव में नाच देखने के लिए गई थी. जहां पड़ोस के ही एक किशोर के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना की गई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने किशोरी को मेडिकल टेस्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
जबकि दूसरी घटना में सोनपुर थाना अंतर्गत एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ 02 व्यक्तियों के द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी. जिस संदर्भ में पिड़िता के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-150/25 पॉक्सो एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर प्राथमिकी के नामजद आरोपी स्थानीय थाना क्षेत्र के बबुरबानी साहपुर गांव निवासी रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में संलिप्त अन्य के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.