
CHHAPRA DESK – सारण जिला के तरैया थाना अंतर्गत पोखारभिंडा गांव में दो युवकों के बीच मारपीट के बाद हुई चाकू बाजी में दो पक्ष आमने-सामने हो गये और दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी में एक पक्ष से स्थानीय निवासी अमित कुमार सिंह, विक्की कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, शशि सिंह तो दूसरे पक्ष से चंदन महतो सहित अन्य शामिल है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सभी जख्मी को तरैया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अमित सहित पांच लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.

बताते चले की एक पक्ष से जहां अमित कुमार को चाकू लगा है, वहीं दूसरे पक्ष से चंदन महतो को भी चाकू लगा है. बताया जाता है कि विवाद के बाद चंदन की तरफ से दर्जन युवक लाठी-झंडा लेकर अमित और उसके परिवार वालों के ऊपर अचानक हमला बोल दिये. वहीं जांच के क्रम में तरैया थाना पुलिस छपरा सदर अस्पताल भी जांच पड़ताल के लिए पहुंची. फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष से चंदन को तो दूसरे पक्ष से अमित को हिरासत में ले रखा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

![]()

