
CHHAPRA DESK – सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को छपरा और गड़खा विधानसभा के सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में अब कम समय बचा है. इसलिए अपने काम और जिम्मेवारियों के प्रति गम्भीर हो जाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोताही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि तीन कार्यों पर अपने आप को केंद्रित कर कार्य करें. पहला विधि व्यवस्था, दूसरा सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की समुचित व्यवस्था और तीसरा वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण. जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था की निरोधात्मक कार्रवाई को सुनिश्चित करें.

इलाके में लाइसेंसधारी का सत्यापन, भेद्यता के कारक पर कार्रवाई, शराब कारोबारियों पर कार्रवाई को सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इलाके में कोई भी घटना-दुर्घटना के आप सीधे उत्तरदायी होंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि इस चुनाव में शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जानी है. इसके आधारभूत व्यवस्था को आपके माध्यम से ही पूरा किया जाना है। कैमरा अधिष्ठापन स्थल को चिन्हित कर लें. जिलाधिकारी ने कहा कि वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप महत्वपूर्ण है. इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ जाता है. इसका वितरण बीएलओ के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है. इसका अनुश्रवण कर शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करावें. इस संबंध में आपसे प्रतिवेदन भी लिया जाएगा. एसएसपी डॉ आशीष ने कहा कि चुनाव के काम को संजीदगी से लें. क्षेत्र में आप ही प्रशासन के आंख और कान हैं. इसलिए सटीक आसूचना एकत्र कर आरओ, एआरओ और थाने को दें. मौके पर ओएसडी मिंटू चौधरी आदि उपस्थित थे.

![]()

