दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस एवं उ’पद्रव मामले में फ’रार चल रहे अभियुक्तों के घर जब चस्पाया गया इश्तेहार तो करने लगे कोर्ट में स’रेंडर

दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस एवं उ’पद्रव मामले में फ’रार चल रहे अभियुक्तों के घर जब चस्पाया गया इश्तेहार तो करने लगे कोर्ट में स’रेंडर

CHHAPRA DESK – सारण में दुर्गापूजा के उपरांत प्रतिमा विसर्जन जुलूस एवं उपद्रव मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर जब पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया तो उक्त कांड में फरार चलते अभियुक्त भी धड़ाधड़ कोर्ट में सरेंडर करने लगे. वही अनेक अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं. अगर इश्तेहार चस्पाने के बाद भी वे लोग सुरेंडर नहीं करते हैं तो जिला प्रशासन के द्वारा उनके घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया

कि सारण जिलान्तर्गत विगत माह विभिन्न पर्व / जुलूस के अवसर पर छपरा शहरी क्षेत्र में दिनांक – 26 / 27 अक्टूबर को नई बाजार मुहल्ले में असामाजिक तत्वों द्वारा जुलूस पर पथराव किया गया, जिससे विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई. इस संबंध में लाईसेंस के शर्तों के उल्लंघन के आरोप में भगवान बाजार थाना में 25 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड सं0-722 / 23 दर्ज किया गया तथा घटित उपद्रव के संबंध में 116 नामजद एवं अन्य 500 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध भगवान बाजार कोड सं0-723 / 23 दर्ज किया गया.

उस कांड में अबतक 33 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 05 नामजद अभियुक्त के घर इश्तेहार तामिला किया गया. जिसमें 04 अभियुक्त न्यायालय में आत्म समर्पण किये हैं. घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं रिविलगंज थानान्तर्गत भी दिनांक 29 / 30 अक्टूबर को निकाले गये जुलूसों में बार-बार समझाने के बावजूद भी लाईसेंसधारियों द्वारा लाईसेंस के शर्तों का घोर उल्लंघन किया गया.

उस अपराधिक कृत्य के संबंध में 129 नामजद एवं 1000 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिविलगंज थाना कांड सं0-333 / 23 दर्ज किया गया था. उस कांड में अबतक 03 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 71 अभियुक्त न्यायालय में आत्म समर्पण किये हैं. घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं रिविलगंज थाना कांड सं0-333 / 23 के अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि ब्रह्मपुर स्थान अखाडा नं0-04 के जुलूस में अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के समय

जिन 09 लाइससधारियों का नाम प्रपत्र में अंकित किया गया, उनमें से 02 मृत व्यक्तियों के नाम शामिल कर दिया गया था. इस फर्जीवाड़े एवं जालसाजी के संबंध में उक्त जुलूस के वास्तविक आयोजनकर्ताओं के विरूद्ध कोड स०- 334 / 23 दर्ज किया गया है. इस कांड में अबतक 01 नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 08 अभियुक्त न्यायालय में आत्म समर्पण किये हैं. घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

.

Loading

32
1
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़