ड्यूटी जा रहे शिक्षक को नशे में धुत्त पिकअप वैन चालक ने रौं’दा ; एक शिक्षक की मौत, दूसरा शिक्षक और एक अमीन गंभीर स्थिति में पटना रे’फर

ड्यूटी जा रहे शिक्षक को नशे में धुत्त पिकअप वैन चालक ने रौं’दा ; एक शिक्षक की मौत, दूसरा शिक्षक और एक अमीन गंभीर स्थिति में पटना रे’फर

 

CHHAPRA DESK – सारण जिला अंतर्गत छपरा-मांझी पुल पर शराब के नशे में धुत्त पिकअप वैन चालक ने एक शिक्षक को रौंदने के बाद अन्य दो बाइक चालकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना के बाद अनियंत्रित पिकअप को आगे खड़ी कर चालक भाग निकलने में सफल रहा. वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति में दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस हादसे में मौके पर मृत शिक्षक की पहचान 44 वर्षीय फईमुद्दीन के रूप में की गई है. जो कि, मांझी से दाउदपुर स्थित कोहरा हाई स्कूल ड्यूटी के लिए जा रहे थे.

बता दें कि शिक्षक फईमुद्दीन मूल रूप से बक्सर के रहने वाले हैं जिनकी पोस्टिंग दाउदपुर स्थित कोहरा हाई स्कूल में है. वह आज माझी से ड्यूटी के लिए स्कूल जा रहे थे, तभी अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे दूसरे शिक्षक भी बक्सर जिला निवासी आशुतोष कुमार के 28 वर्षीय पुत्र विनायक सिंह बताए गए हैं, जिनकी पोस्टिंग दाउदपुर के जैतपुर हाई स्कूल में है. इस घटना के समय बताया जाता है कि विनायक सिंह और फईमुद्दीन दोनों बाइक से जा रहे थे,

तभी मांझी पुल पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रेफर किये जाने वाला तीसरा दूसरा व्यक्ति भी बक्सर निवासी प्रमोद सहनी का 26 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार सहनी बताया गया है. जो कि ड्यूटी के लिए सिवान जा रहे थे. गंभीर रूप से सचिन को भी बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. उनके साथ बाइक पर सफर कर रहे अन्य कर्मी ने बताया कि उनकी पोस्टिंग सिवान जिला अंतर्गत हुसैन गंज ब्लॉक में अमीन के पद पर है.

वह ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. वही इस घटना के प्रत्यक्ष दर्शी अन्य शिक्षकों ने बताया कि वे लोग बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी यूपी से आ रहे एक पिकअप वैन चालक जैसे तैसे पिकअप चलते हुए एक-एक कर तीन बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया. जिसके बाद वह आगे जाकर पिकअप वैन से कूद कर भाग निकला. वही मांझी थाना अध्यक्ष ने बताया कि घायलों अस्पताल भेजा गया है. वही पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. इस दुर्घटना में शिक्षक फहीमुद्दीन की मौत हुई है. जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़