ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में बाइक चालक छात्र की मौत ; मचा कोहराम

ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में बाइक चालक छात्र की मौत ; मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के नगरा थाना अंतर्गत नगरा-पटेढा मुख्य मार्ग पर टोटो और बाइक की टक्कर में बाइक चालक छात्र की मौत हो गई. मृत छात्र की पहचान जिले के खैरा थाना अंतर्गत श्रीनगर खोदाई बाग गांव निवासी बहरुदीन मियां के 22 वर्षीय पुत्र फैज आलम के रूप में की गई. वह अपने घर श्रीनगर से बहन के घर, नगरा नबीगंज जाने के लिए निकला था. लेकिन बन्नी कोल्डस्टोर के समीप एक ई-रिक्शा से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.

Add

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, कोहराम मच गया. वही नगरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृत युवक के परिजनों ने बताया कि वह बीए का छात्र था.

घर से बाइक लेकर निकला ही था तभी नगर थाना अंतर्गत नगरा-पटेढा मार्ग पर अनियंत्रित टोटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया. जिसके कारण घायल होने से उसकी मौत हुई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़