CHHAPRA DESK – विजयादशमी समारोह समिति की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश के अध्यक्षता में की गई. बैठक में विगत वर्ष में हुए कार्यक्रम की समीक्षा की गई. यह कार्यक्रम अंधेरा होने पर होता है जिसको लेकर संपूर्ण प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. समिति के द्वारा निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के खर्च का विवरण आयोजन समाप्त होने के 40 दिन के अंदर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. लोगों की संख्या को देखते हुए साउंड कंट्रोल पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब से आयोजन होता आ रहा है तब से अब तक इस समिति को संचालन हेतु हमारे सदस्य जो अब इस दुनिया में नहीं रहे उनके लिए एक स्मारिका का प्रशासन भी किया जायेगा.
यह अभी आयोजन मात्र नहीं अब यह शहर का धरोहर है. बैठक के उपरांत विजयादशमी समारोह समिति के मुख्य कार्यकारी सदस्य स्वर्गीय अवधेश्वर सहाय और स्व अमरेंद्र कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि इस वर्ष रावण वध 2 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. पिछले दो वर्षों से छपरा वासियों को रावण वध में कुछ नया देखने को मिल रहा है. बीम शो और लेजर शो के बाद समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इको फ्रेंडली आतिशबाजी के साथ-साथ रावण और मेघनाथ का आकार भी भव्य और बड़ा होगा.
दोनों पुतले में एलईडी लाइट भी लगे होंगे. इस वर्ष शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए उप समिति के संयोजक और सहसंयोजक बनाए जायेंगे. बैठक में राजू नयन शर्मा उर्फ़ ददन गिरी, श्याम बिहारी अग्रवाल, जीशान अहमद, राजीव रंजन, योगेंद्र भगत, राजेश फैशन, चंद्रकांत द्विवेदी, राजनाथ सिंह, कन्हैया सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश गुप्ता कुमार, अमितेश्वर सहाय, मनीष कुमार, मनीष जायसवाल, मनोज कुमार आदि सदस्य एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे.