CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरीबाग भुवनेश्वर पथ मोहल्ला निवासी फौजी के बंद घर से नकद एवं आभूषण समेत लाखों की चोरी मामले का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में एक चोर के साथ एक आभूषण व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके द्वारा चोरी का आभूषण खरीद गया था. नगर थाना में प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी देते हुए एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि बीते 24 जुलाई को शहर के भुवनेश्वर पथ स्थित फौजी अनिल कुमार के बंद घर से चोरों के द्वारा लाखों का सामान चोरी कर लिया गया था. जिसमें एक सोने का हार एवं कुछ चांदी के आभूषण को बरामद किया गया है. उस दौरान गिरफ्तार कर नगर थाना क्षेत्र के मोना बंगनगंज निवासी धर्मेंद्र कुमार बताया गया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने कतली बाग मोहल्ला निवासी कृष्णा मदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
जिसके आभूषण दुकान कन्हैया लाल मदन लाल ज्वैलर्स से चोरी का कुछ आभूषण बरामद किया गया है. विदित हो कि बीते 24 जुलाई को शहर के कटहरीबाग भुवनेश्वर पथ स्थित फौजी अनिल कुमार के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और नकद समेत लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद पड़ोसियों के द्वारा इस घटना की सूचना गृह स्वामी के रिश्तेदारों को दी गई तो वे लोग उनके घर पहुंचे. जिसके बाद अनिल गुप्ता के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि कि घर के अलमीरा में नकद ₹90 हजार रुपए था उसके साथ चोरी गए सामानों में उनकी पत्नी के गले का सोने का गले का एक हार, एक मंगलसूत्र, चार सेट झुमका, एक पीस ढोलना, चार पीस सोने की चुड़ी, दस पीस अंगुठी, चार सेट पायल, पांच पीस बिछिया, दो पीस नाक का कील, एक पीस मांग टीका, सोने का गलेक्षका चेन आदि शामिल हैं. उस दौरान भागने के क्रम में चोरों का एक जोड़ी चप्पल, गमछा, हथौड़ी, पेचकस, पिलास और अन्य औजार के साथ रॉड का नया बनवाया हुआ खंती भी बरामद किया गया. जिसके सहारे उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.