फौजी के बंद घर से नकद व आभूषण समेत लाखों की चोरी ; जगे पड़ोसी तो चोरी का औजार छोड़कर भागे चोर

फौजी के बंद घर से नकद व आभूषण समेत लाखों की चोरी ; जगे पड़ोसी तो चोरी का औजार छोड़कर भागे चोर

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरीबाग भुवनेश्वर पथ मोहल्ला में चोरों ने फौजी के बंद घर से नकद एवं आभूषण समेत लाखों के समान पर हाथ साफ कर दिया है. हालांकि पड़ोसियों के जगने के बाद चोर चोरी का औजार छोड़कर भाग निकले. जिसके बाद पड़ोसियों के द्वारा इस घटना की सूचना गृह स्वामी के रिश्तेदारों को दी गई तो वे लोग उनके घर पहुंचे. उक्त घर दिनेश्वर प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार गुप्ता एवं अशोक कुमार का बताया गया है और दोनों ही भाई के प्रथम और दूसरे माले पर अवस्थित बेडरूम के कमरे का ताला तोड़कर दो अआलमीरा में रखे कैश और आभूषण की चोरी की गई है. बता दें कि अनिल गुप्ता एयरफोर्स में कार्यरत है और लखनऊ उनकी पोस्टिंग है. पत्नी की तबीयत अधिक खराब होने के बाद वह पूरे परिवार सहित लखनऊ एक महीने पहले गए थे.

Add

जहां बीती रात तीन से चार चोर उनके बंद घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए और उनके और उनके भाई दोनों के बेडरूम में रखे अलमीरा का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. इस संबंध में उनके साला जिले के मढ़ौरा निवासी राहुल कुमार गुप्ता ने एवं उनकी पत्नी ने हलचल न्यूज़ को बताया कि घर के सभी लोग बाहर रहते हैं और अधिकांश सदस्य फौज में ही नौकरी करते हैं. एक महीने पहले ही अनिल अपनी पत्नी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को लेकर लखनऊ गए हैं. आज सुबह उन्हें पड़ोसियों के द्वारा सूचना मिली कि घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है. जिसके बाद वह पत्नी संग कटहरी बाग भुवनेश्वर पथ अपने ससुराल पहुंचे.

इसके बाद उनके द्वारा इस घटना की सूचना 112 डायल पुलिस और नगर थाना पुलिस को दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छांव में जुटी हुई है इस संबंध में उनकी बहन हुई अनिल गुप्ता के द्वारा बताया गया है कि घर के अलमीरा में नकद ₹90 हजार रुपए था उसके साथ चोरी गए सामानों में उनकी पत्नी के गले का सोने का गले का एक हार, एक मंगलसूत्र, चार सेट झुमका, एक पीस ढोलना, चार पीस सोने की चुड़ी, दस पीस अंगुठी, चार सेट पायल, पांच पीस बिछिया, दो पीस नाक का कील, एक पीस मांग टीका, सोने का गलेक्षका चेन आदि शामिल हैं. जिसका बिल उनके पास है और उसे प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं दूसरे भाई अशोक का भी गहना चोरी हुआ है. जिसकी जांच हो रही है.

नया बना खनती, चप्पल और चोरी का औजार छोड़कर भागे चोर

बताते चलें कि उस घर के सामने के घर का आलोक कुमार रात्रि में इनवर्टर डिस्चार्ज होने के बाद जग गया और सामने के घर में देखा कि मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कुछ लोग मौजूद हैं. तब उसे लगा कि अनिल घर पर आए हुए हैं और उसने आवाज़ लगाई तो घर से दूसरों गमछा समझ बंद है हाथ में बड़ा चाकू लिए निकले तो वह डर गया और पीछे से दौड़ा इतनी देर में अन्य चोर भी निकल कर गली से भाग निकले. भागने के क्रम में चोरों का एक जोड़ी चप्पल, गमछा, हथौड़ी, पेचकस, पिलास और अन्य औजार के साथ रॉड का नया बनवाया हुआ खंती भी बरामद किया गया. जिसके सहारे उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.

Loading

96
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़