CHHAPRA DESK – छपरा सदर प्रखंड के डोरीगंज थानांतर्गत चिरांद गांव स्थित तपसी सिंह हाई स्कूल के मैदान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर YMC मलखाचक एवं सारण 11 छपरा के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है. फुटबॉल मुकाबले का उदघाटन पुर्व सांसद लालबाबु राय के द्वारा फीता काट किया गया. इस रोमांचक मुकाबले मे YMC मलखाचक की टीम ने सारण 11 छपरा को एक गोल से पराजित कर दिया. जहां इस फुटबॉल मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मैदान में उपस्थित थे और खेल का भरपूर आनंद उठाया.
इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन लगभग 50 वर्षों से निरंतर होते आर रहा है. मुकाबले की समाप्ति के बाद विजेता टीम YMC मलखाचक एवं उपविजेता सारण 11 छपरा की टीम को पुर्व सांसद लालबाबु राय के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रुप से माधो पासवान, जितेन्द्र राम, मुखिया प्रतिनिधि संजय मांझी, उप मुखिया लकड़ी राय युवा समाजसेवी गुड्डू कुमार यादव, सरपंच अजय मांझी जलालपुर सरपंच प्रतिनिधि रजनिश कुमार, राम प्रवेश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.