फुटबॉल अंडर 14 में कटिहार, सारण, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, एकलव्य, सिवान, सहरसा व बांका पहुचे वार्टर फाइनल में तो अंडर 17 में मुंगेर, मधेपुरा चंपारण, जमुई, पूर्णिया, सिवान, बांका और सुपौल भी पहुंचे क्वार्टर फाइनल

फुटबॉल अंडर 14 में कटिहार, सारण, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, एकलव्य, सिवान, सहरसा व बांका पहुचे वार्टर फाइनल में तो अंडर 17 में मुंगेर, मधेपुरा चंपारण, जमुई, पूर्णिया, सिवान, बांका और सुपौल भी पहुंचे क्वार्टर फाइनल

CHHAPRA DESK – कला संस्कृति एवम युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवम जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तहत छपरा राजेन्द्र स्टेडियम में फुटबॉल का रोमांच चरम पर रहा. बालक अंडर 14 एवं 17 आयु वर्ग के लिए आयोजित मैचों में विभिन्न जिलों के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रोमांचित किये. खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है. खेल एक स्वैच्छिक तथा स्वयं के द्वारा की जाने वाली गतिविधि है.

शमीम अंसारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि “खेल से मेरा अभिप्राय बच्चों और बड़ों के शरीर, मन और आत्मा के सर्वांगिक विकास से है. प्रतियोगिता में तकनीकी रूप से फुटबॉल संयोजक सूरज कुमार के अलावे संजय कुमार सिंह, सुनील सिंह, अवधेश प्रसाद, सुजीत कुमार, यशपाल सिंह, गौरीशंकर, मृत्युंजय कुमार, पंकज चौहान, किशोर कुणाल, रूपनारायण, राकेश कुमार, राजेश प्रजापति, निलाभ गुंजन, प्रियंका कुमारी, विशाल शर्मा, राजेश कुमार मेजर, नीरज तिवारी, चंद्रभूषण तिवारी, मृणाल, अमित कुमार गिरी, सर्वश, खुर्शीद आलम, कुंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Loading

56
E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़