CHHAPRA / SIWAN DESK – सारण पुलिस ने गैंगरेप के दो आरोपियों के घर सिवान में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि छपरा की एक महिला को सिवान जिला क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप मामले की घटना में पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर सिवान में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि उक्त मामले में पीड़ित महिला के बयान पर जिले के रिविलगंज थाना कांड संख्या-30/24, दिनांक-
06/02/24,धारा-341/323/363/376(d)/504/506भा॰द॰वि॰ एवं 3(I)(r)(s)/3(2)va sc/st (POA) दर्ज कर उक्त कांड के अप्रथामिकी अभियुक्त सिवान जिला के दुरौंधा थाना अंतर्गत डाउन छपरा गांव निवासी अभिषेक कुमार एवं दुरौंधा थाना अंतर्गत बागौरा गांव निवासी भोला सोनी के घर बीते दिनों इश्तिहार चस्पा किया गया था. बावजूद उन दोनों के द्वारा सरेंडर नहीं किए जाने को लेकर आज उनके घर की कुर्की जब्ती की गई है.
विदित हो कि बीते 4 फरवरी को रिविलगंज थाना क्षेत्र अनतर्गत नगर पंचायत के वार्ड संख्या -01 की बतीस वर्षिय एक महिला का रिविलगंज थाना से करीब सौ मीटर दूर छपरा-मांझी मुख्य मार्ग से महिला की चेहरे पर बेहोशी का पावडर डालकर अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद सिवान जिले के दरौंदा थाना अन्तर्गत हाथेपुर गांव के सरेह में ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म किया गया था. सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों द्वारा पीड़ित महिला को इलाज के सदर अस्पताल छपरा पहुंचे, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया था. वहीं इलाज करा कर वापस लौटने के बाद पूछताछ करने के लिए मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अलका कुमारी आदि ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी ली.