गड्डी में ऊपर नीचे 500 का नोट और बीच में निकला कागज का टुकड़ा ; रुपए बदलने के नाम पर ₹80,000 की ठगी

गड्डी में ऊपर नीचे 500 का नोट और बीच में निकला कागज का टुकड़ा ; रुपए बदलने के नाम पर ₹80,000 की ठगी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला अंतर्गत सोनपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से पैसा निकाल कर लौट रहे वृद्ध से बदमाशों ने ₹80,000 की ठगी कर ली. वहीं इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासी टुनटुन साह बैंक से ₹1.30 लाख की निकासी के बाद दो हिस्सों में पैसे रखकर बाहर निकले थे. उसी दौरान दो युवक उनसे ₹500 के खुले नोट बदलने के बहाने बातचीत करने लगे. विश्वास में लेकर उन्होंने वृद्ध को नोटों की एक गड्डी दी और बदले में ₹80,000 ले लिए. जांच करने पर वृद्ध ने देखा कि दी गई गड्डी में ऊपर-नीचे ₹500 के असली नोट थे,

जबकि बीच में कटा हुआ कागज था. जब तक वे कुछ समझ पाते, युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गये थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि वृद्ध के आवेदन पर ठगी की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बैंक परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीसीटीवी और गार्ड की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी भी जताई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़