CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थानान्तर्गत नवादा गांव में बीते दिन स्थानीय निवासी गौतम सिंह के पुत्र गजेन्द्र सिंह उर्फ भवर सिंह की आपसी विवाद के कारण पट्टीदारों के द्वारा की गई हत्या मामले में पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर उनके पट्टीदार जलेश्वर सिंह एवं उनके परिवार वालों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

इस संबंध में मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर रिविलगंज थाना कांड संख्या-346/23, दिनांक 20-11-23, धारा-341/323/324/307/302/504/506 भा0द0वि0 एवं 27/35 आर्म्स अधि) दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में संलिप्त 05 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें जलेश्वर सिंह उनकी पत्नी मंजू देवी, पुत्र संजीव सिंह व धनजीव सिंह, संजीव सिंह का पुत्र शिवम कुमार सिंह तथा धनजीव सिंह की पत्नी निशा देवी शामिल है.

वहीं इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. छापेमारी टीम में शामिल पुलित्त पदाधिकारियों में थानाध्यक्ष रिविलगंज, पु०अ०नि० निर्मला सुमन, पु० अ०नि० अजीत कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल रहें.
![]()

