गला दबाकर महिला की हत्या कर मंदिर के समीप फेंका गया शव बरामद ; पोस्टमार्टम के बाद हुई पहचान, जांच जारी

गला दबाकर महिला की हत्या कर मंदिर के समीप फेंका गया शव बरामद ; पोस्टमार्टम के बाद हुई पहचान, जांच जारी

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत एसएच-90 स्थित महावीर मंदिर के समीप से हत्या कर फेंके गए एक महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना के बाद ग्रामीण एसपी संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की. लेकिन घटनास्थल पर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने महिला को अज्ञात मानते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जाति क्रम में पाया गया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.

जिसके बाद पुलिस ने शव की फोटो से पहचान को लेकर प्रयास प्रारंभ किया और अंततः शव की पहचान कर ली गई. तदोपरांत पुलिस ने पहचान के बाद शव को परिवार वालों के हवाले कर दिया है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में जांच पड़ताल के साथ प्राथमिकी की प्रक्रिया भी जारी थी. हत्या किस कारण हुई और किसने की यह फिलहाल जांच का विषय है. हालांकि इस मामले में विस्तृत जानकारी हेतु इसुआपुर थाना अध्यक्ष के दोनों मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया है.

 

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़