CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदासचक गंगा नदी छठ घाट पर पूजा के दौरान स्नान करने के क्रम में दो फुफेरी बहने एक साथ डूब गई और देखते ही देखते जब तक उन्हें पानी से निकाला जाता, तब तक उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया. बताते चलें कि किशोरी छठ पर्व को लेकर रिश्तेदारी में आई थी. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरियापुर थाना क्षेत्र के ढोंगहा गांव निवासी अनुराधा कुमारी अपने माता-पिता के साथ छठ में अपने फुफा के घर आई थी.
स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से दोनों फुफेरी बहनों की मौत हो गई. दिघवारा थाना क्षेत्र के रामदास चक गांव में इस सूचना के पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृत एक किशोरी जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के ढोंगहा गांव निवासी अनुराधा कुमारी बतायी गई है. वहीं उसकी फुफेरी बहन रामदासक गांव निवासी स्व सत्येंद्र सिंह की पुत्री सोनाली कुमारी बतायी गई हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा नदी में स्नान के क्रम में दोनों डूबने लगी. यह देखकर ग्रामीणों ने आनन फानन में दोनो को नदी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन दोनो को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद दिघवारा थाना की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिया छपरा सदर भेज दिया, जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.