CHHAPRA DESK – सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजित भोरहा गांव में आज शाम गैस रिसाव के कारण लगी आग के बाद गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोग समेत दर्जन भर लोग झुलसकर गंभीर से घायल हो गए, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायलों में 68 वर्षीय उमाशंकर सिंह उनका 65 वर्षीय भाई नागेंद्र सिंह, 7 वर्षीय राजवीर पटेल, 50 वर्षीय आशा देवी उर्फ उमा देवी, 32 वर्षीय बबलू कुमार राय और 19 वर्षीय धनंजय कुमार, 55 वर्षीय जानकी देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि शाम के समय घर में भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी.
जैसे ही परिवार के एक सदस्य ने गैस चूल्हा जलाने के लिए माचिस की तिल्ली जलाई, अचानक सिलिंडर से रिस रही गैस ने आग पकड़ ली. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा गैस सिलेंडर को बाहर खींचकर सड़क पर फेंक दिया गया. जिसके बाद वह सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और पड़ोस के घर के लोग भी, जो दरवाजे पर बैठे थे वह लोग भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अश्विनी कुमार ने बताया कि सभी मरीज गंभीर रूप से झुलसे है, जिनमें दो की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल उमाशंकर सिंह एवं नागेंद्र सिंह को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. गांव में इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल है.