एक युवक के साथ मारपीट करने के बाद सीने व पीठ पर तीन बार चाकू घोंपा ; भर्ती

एक युवक के साथ मारपीट करने के बाद सीने व पीठ पर तीन बार चाकू घोंपा ; भर्ती

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर मारपीट के बाद हुई चाकू बाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके सीने और पीठ पर तीन बार चाकू से वार किया गया है. जख्मी युवक जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी उमा राय का 19 वर्षीय पुत्र राजन राय बताया गया है. ज़ख्मी हालत में उसे परिवार वालों के द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. हालांकि, समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.

सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी राजन ने बताया कि गांव मोहल्ले के ही कुछ लड़के उसके साथ बात-बात में मारपीट करने लगे. उस दौरान कुछ युवकों ने चाकू निकालकर उसके सीने पर और पीठ पर हमला कर दिया. चाकू लगने के बाद वह चीखने-चिल्लाने लगा तो वह लोग उसे छोड़कर भाग गए. फिर परिवार वालों के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अश्विनी कुमार के द्वारा बताया गया कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल वह उपचारत है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़