CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल की चार सदस्यीय टीम पहुंची, जहां उनके द्वारा सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण के उपरांत रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. बता दें कि पी अवार्ड हेतु पीयर असेसमेंट के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल से चार सदस्यीय टीम छपरा सदर अस्पताल पहुंची थी. जहां टीम ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. उस दौरान टीम ने अस्पताल के ओपीडी तथा इमरजेंसी विभाग समेत कई विभागों की जांच की. वही उन्होंने ऑपरेशन थियेटर (ओटी), दवा पर्ची काउंटर एवं लैब का गुणवत्ता मानकों के आधार पर गहन जांच-पड़ताल की. निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई, मरीजों को दी जा रही सुविधाएं, दवा वितरण व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, स्टाफ की कार्यशैली तथा लैब की कार्यप्रणाली की समीक्षा की.
वही अस्पताल प्रशासन ने इस निरीक्षण को गंभीरता से लिया और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का भरोसा जताया. टीम द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल को आगे केवल पी अवार्ड की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. इस दौरान टीम गोपालगंज के अस्पताल उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक, स्टाफ नर्स एवं डीकेएससी के पदाधिकारी शामिल थे. उस दौरान छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर एच एन प्रसाद, प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद , लेखपाल रमेश चंद्र, डीपीसी, डीपीएम अरविंद कुमार, बंटी रजक स्टाफ नर्स संदीप कुमार, सुमन कुमार एवं डाटा पैटर्न टीम उपस्थित रहे.