CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम नाला की सफाई को लेकर लगातार अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला रहा है. जहां बीते रविवार को नगर निगम प्रशासन के द्वारा नई बाजार मोहल्ला में अतिक्रमण को तोड़ा गया. वहीं इस रविवार को नगर निगम प्रशासन बुलडोजर लेकर शहर के गुदरी बाजार पहुंचा, जहां नाला पर बने दुकान एवं दुकान के बाहर निकाले गए छज्जों को बुलडोजर से तोड़ कर गिरा दिया गया. इस अभियान के तहत सड़क के नालों के ऊपर रखे गये गुमटी व दुकानों को हटाया गया. उस दौरान बाजार में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मची रही.
बता दें कि नाले पर ही ज्यादातर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. इस वजह से नाले की सफाई नहीं हो पा रही है. सड़क पर पानी लगने का यह भी एक कारण है. जिसके बाद सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा और वेद प्रकाश वर्णमाला ने अंचल अधिकारी आंचल कुमारी की उपस्थिति में सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवाया. उस दौरान सिटी मैनेजर ने पूरे बाजार में 2 घंटे तक भ्रमण करते हुए अतिक्रमण हटवाया. ऐसा पहली बार है जब गुदरी बाजार में नगर निगम ने इस तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है.
अस्थायी निर्माणों को तोड़ा गया
सिटी मैनेजर ने बताया कि अगले एक हफ्ते में गुदरी बाजार में जितनी भी अवैध दुकानें हैं, सबको निगम द्वारा बुलडोजर भेजकर तोड़वा दिया जायेगा. नगर आयुक्त का सख्त आदेश है कि अवैध रूप से निर्माण कर रास्ता और नाला ब्लॉक करने वालों के खिलाफ एफ कड़ी कार्रवाई करनी है. उन्होंने कहा कि आज बहुत सारे अस्थायी निर्माण को तोड़ा गया है. लेकिन यहां दर्जनों स्थायी निर्माण अवैध रूप से कराया गया है, जिसे नगर निगम द्वारा एक हफ्ते में ध्वस्त कर दिया जायेगा. निगम द्वारा शुरू किये गये इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में दौरान गुदरी बाजार में स्थित अवैध दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया.