हड्डा के झुंड ने तीन बच्चों पर किया अटैक ; एक बच्चे की मौ’त, दो बच्चे रे’फर

हड्डा के झुंड ने तीन बच्चों पर किया अटैक ; एक बच्चे की मौ’त, दो बच्चे रे’फर

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के बरौली प्रखण्ड अंतर्गत सोनबरसा पंचायत स्थित गांव में हड्डा के झुंड ने तीन बच्चों पर अटैक कर दिया जिससे एक बच्चे की मौ’त हो गई, जबकि दो बच्चे रेफर किए गए हैं. मृत बच्चा जिले के बरौली थाना क्षेत्र निवासी ललन देवका पुत्र अनुष कुमार उर्फ विश्वामित्र, मिंदर पटेल का पुत्र मोहित कुमार एवं हरेश पटेल का पुत्र रितिक कुमार बताये गये हैं. गंभीर स्थिति में तीनों को बरौली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अनुष कुमार उर्फ विश्वामित्र की मौत उपचार के दौरान हो गई. वहीं दो बच्चों को वहां से गोपालगंज जिला अस्पताल और फिर वहां से गोरखपुर अस्पताल रेफर किया गया है.

बताया जाता है कि विश्वामित्र के पलानी नुमा घर पर हड्डा ने बड़ा-सा छत्ता लगा रखा है और इस छत्ते पर एक बच्चे के द्वारा पत्थर मारा गया था. जिसके बाद हड्डों का झुंड वहां से निकला और तीन बच्चों को काट-काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसमें एक बच्चे की मौत उपचार के दौरान हुई है. वही दो बच्चों का उपचार गोरखपुर अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद मृत बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

साभार : मुकेश कुमार

Loading

33
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़