PATNA DESK – बिहार की राजधानी पटना में एक शातिर अपराधी की गिरफ्तारी करने पहुंची हरियाणा पुलिस स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार हो गई और लोगों ने बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. जिसकी सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उनको लोगों के बंधन से मुक्त कराया. फिर उस अपराधी की गिरफ्तारी की गई. मामला पटना जिले का है. दरअसल, हरियाणा पुलिस जालसाजों को पकड़ने के लिए पटना आई थी.
हरियाणा पुलिस सादे कपड़ों में एक अपार्टमेंट में घुसी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसी दौरान आरोपी ने चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हरियाणा पुलिस को अपहरणकर्ता समझकर पिटाई शुरू कर दी. बता दें कि हरियाणा पुलिस बिहार पुलिस को सूचित किए बिना पटना में जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. उसी दौरान वह एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अपार्टमेंट में दाखिल हुई.
हरियाणा पुलिस ने जालसाज सुनील को गिरफ्तार कर लिया. उसी दौरान सुनील ने अपहरण की झूठी अफवाह फैला दी. इसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हरियाणा पुलिस के जवानों को पकड़कर पीटा गया. किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पटना पुलिस की टीम ने उसे सुरक्षित बचा लिया. विदित हो कि हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आए सुनील पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है.
इस मामले में वह कई महीनों तक फरार रहा था. सुनील कुमार को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के चरखी दादर साइबर थाने की पुलिस पटना पहुंची थी. सुनील पाटलिपुत्र और एसके पुरी थाने की सीमा पर आरडी टावर में रहता था. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी आरडी टावर पहुंचे. हालांकि, उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को नहीं दी थी.