
CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णुपुरा-जलालपुर ओवरब्रिज पर दवा व्यवसायी से हथियार के बल पर लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है. घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. इस मामले में पीड़ित दवा व्यवसायी के द्वारा मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक दवा व्यवसायी से करीब 55 हजार रुपये नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड और जरूरी कागजात से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमर फार्मा के संचालक एवं गोराईपुर निवासी अमरनाथ सिंह छपरा शहर स्थित अपनी दुकान बंद कर रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक से घर लौट रहे थे. तभी शिवरहिया फोरलेन रेलवे ओवरब्रिज के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और कट्टे के बल पर बैग छीनने के बाद फोरलेन मार्ग से मेहिया फ्लाईओवर की ओर भाग निकले. पीड़ित के अनुसार, लूटे गए बैग में नकद रुपये के साथ-साथ एटीएम कार्ड, मोबाइल और कई जरूरी कागजात थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की 112 गश्ती टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन मार्ग अब अपराधियों के लिए “सेफ जोन” बन चुका है. आए दिन होने वाली घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है. लोगों का कहना है कि कई बार ट्रक चालकों और राहगीरों को भी बदमाश निशाना बना चुके हैं. शाम ढलते ही इस इलाके में अपराधियों का आतंक बढ़ जाता है, जिससे लोगों में भय का माहौल है.

![]()
