CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बीती रात्रि होली हुड़दंग के दौरान हुई चाकू’बाजी में जहां दर्जनभर लोग जख्मी हुए हैं. वहीं त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिगहा गांव में मुर्गा काटने के विवाद में आधा दर्जन लोगों के द्वारा स्थानीय बिहार निवासी भोलाराम के पुत्र रविंद्र कुमार को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया था. इस मामले में जख्मी के बयान पर तेजनरायण यादव, राजेश यादव, दीपक यादव, राजू यादव, पियूष यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर राजेश यादव एवं पियूष यादव को गिरफ़्तार कर लिया
जबकि अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी घटना में जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांडाल चौक के समीप मारपीट एवं चाकूबाजी की घटना में स्थानीय निवासी ललन राम का पुत्र सोनू कुमार राम सहित अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.
इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके पड़ोसी मोनू कुमार अर्जुन मांझी राधेश्याम महतो सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि प्रेस विज्ञप तैयारी कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि होली में हुड़दंग करने वालों एवं सामाजिक तत्वों पर पूरी नजर है उन्हें किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा.