
CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा गांव से पश्चिम स्थित चंवर से गुजरने वाली पाइप लाइन के रिसाव से तेल चोरी किए जाने की सूचना पर ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की. इस मामले में एसपी ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा गांव से पश्चिम स्थित चंवर से गुजरने वाली पाइप लाइन से तेल रिसाव हो रहा है, जहां से तेल चोरी होने की बात बतायी गयी. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 एवं गड़खा थानाध्यक्ष के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.

जिसके बाद घटना के त्वरित उदभेदन हेतु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एस०आइ०टी० टीम का गठन किया गया है एवं घटना में संलिप्त दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है. इस मामले में चर्चा यह भी है कि तेल चोरी को लेकर ही चोरों के द्वारा पाइप लाइन से रिसाव किया गया था. जिससे कि वे लोग रिसाव से तेल की चोरी कर रहे थे. अब पुलिस मामले की छानबीन करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है.

![]()

