CHHPRA DESK – सारण जिला अंतर्गत दिघवारा थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर बालू घाट दियारा में चाकू से गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले का उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि शनि उर्फ सन्नी देओल की हत्या संदेह में उन लोगों के द्वारा गला रेतकर की गई थी. उक्त सूचना पर दिघवारा थाना पुलिस दल द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जांच किया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद एक संदिग्ध युवक सूरज कुमार को हिरासत में लिया गया.
गहन पूछताछ के क्रम में उक्त युवक द्वारा बताया गया कि मृतक सन्नी कुमार को आखिरी बार रोहित कुमार के साथ शंकरपुर बालू घाट दियारा में देखा गया था. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रोहित कुमार को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए अभियुक्त के द्वारा इस घटना में अपनी एवं दो अन्य की संलिप्तता स्वीकार की गयी व बताया गया कि मृतक सन्नी के द्वारा उसकी एकलौती बहन को विष युक्त लड्डू खिलाया गया था.
जिससे उसके बहन की मृत्यु हो गयी थी. इसलिए बदले की भावना से मैं और मेरे अन्य दो सहयोगी के द्वारा चाकू से गला रेत कर सन्नी कुमार का हत्या कर दिया गया. वहीं उसकी निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्त अभिषेक कुमार उर्फ गोलू कुमार एवं सन्नी कुमार को भी हिरासत में लिया गया. वहीं उक्त अभियुक्तों रोहित कुमार एवं अभिषेक कुमार उर्फ गोलू कुमार के घर से खून लगे कपडे भी बरामद हुये हैं. रोहित कुमार द्वारा अपने कपड़े को धोने का प्रयास किया जा रहा था. खून मृतक का ही है,
इसकी जांच के लिए उक्त वस्त्र को FSL भेजा जा रहा है. इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू भी दिघवारा रेलवे स्टेशन सरकारी क्वाटर के पास झाड़ी से बरामद किया गया है. प्राप्त साक्ष्य के आधार पर उक्त तीनो अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है. घटना स्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया गया. इस सम्बन्ध में दिघवारा थाना काण्ड संख्या- 83/24 दर्ज किया गया है. वहीं प्रारंभिक जांच में हिरासत में लिये गये संदिग्ध युवक सूरज कुमार की संलिप्तता नही पाते हुए बंध-पत्र पर मुक्त किया गया है.