जनता बताएं लालू राबड़ी का जंगल राज चाहिए या मोदी नीतीश का सुशासन राज ; बंद चीनी मिलों को कर देंगे शुरू : अमित शाह

जनता बताएं लालू राबड़ी का जंगल राज चाहिए या मोदी नीतीश का सुशासन राज ; बंद चीनी मिलों को कर देंगे शुरू : अमित शाह

Add

GOPALGANJ DESK –  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘बिहार को तय करना है कि लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या मोदी-नीतीश के विकास की राह पर जाना है.अपने 20 मिनट के भाषण में शाह ने लालू यादव और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘जो काम कांग्रेस पार्टी 65 साल में नहीं कर पाई, वो मोदी सरकार ने 10 साल में किया है.शाह ने दावा किया कि ‘अगर हमारी फिर से सरकार बनती है तो हम बिहार को बाढ़ से मुक्त करा देंगे. बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू एंड कंपनी ने बहुत अड़ंगे लगाए, लेकिन मोदी ने 500 साल बाद राम मंदिर बनवाया. अब बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा. मोदी सरकार ने शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण से नवाजा.

‘वैशाली महोत्सव की शुरुआत हमने की. मोदी ने मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग दिलवाया. हमने मखाना बोर्ड बनाकर किसानों की मदद की. जबकि 15 साल तक लालू-राबड़ी की सरकार रही. कांग्रेस की सरकार में लालू 10 साल मंत्री थे. मैं लालू से पूछना चाहता हूं उन्होंने बिहार के लिए क्या किया. वे गौ माता का चारा खाए गए. ‘हमने 1 करोड़ 60 लाख घरों में जल पहुंचाया. डेढ़ करोड़ टॉयलेट बनवाए. 9 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो राशन दिया. 40 लाख घर बनाएं. लालू राज ने क्या दिया- अपहरण, फिरौती, हत्या. इतने घोटाले किए, इन्हें शर्म नहीं आती. अलकतरा घोटाला, मिट्टी घोटाला वगो-माता का चारा भी लालू खा गये.

Loading

48
E-paper