जयप्रभा सेतु पर ₹40 लाख की विदेशी शराब सहित पिकअप वैन जब्त ; चालक गिरफ्तार

जयप्रभा सेतु पर ₹40 लाख की विदेशी शराब सहित पिकअप वैन जब्त ; चालक गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मांझी थाना पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर जय प्रभा सेतु से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है. वहीं पुलिस ने वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया है. जब्त की गई शराब की मात्रा करीब 2700 लीटर बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी गई है. चालक की गिरफ्तारी के बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है. जिसके आधार पर शराब तस्करों तक पहुंचाने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.

वहीं मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का मानना है कि शराब की यह खेप बिहार में खपाने के उद्देश्य से लाई जा रही थी. बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल गिरफ्तार चालक से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है. मांझी थाना पुलिस के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर पिकअप वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़