जय श्रीराम कहकर ट्रेन के ऊपर चढ़कर करने लगा स्टंट ; 25 हजार वोल्ट के संपर्क में आने के बाद हो गया धुंआ-धुंआ, पर…

जय श्रीराम कहकर ट्रेन के ऊपर चढ़कर करने लगा स्टंट ; 25 हजार वोल्ट के संपर्क में आने के बाद हो गया धुंआ-धुंआ, पर…

 

CHHAPRA DESK –   छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक जय श्रीराम का नारा लगाकर ट्रेन के ऊपर चढ़ गया और दौड़ लगाकर स्टंट करने लगा. तभी इलेक्ट्रिक ट्रेन के ऊपर 25 हजार वोल्ट वायर के संपर्क में आ गया. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए धुंआ-धुंआ हो गया. तब तक लोग अपने मोबाइल में उस घटना को वीडियो कैद कर रहे थे, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धुंआ छटने के बाद लोगों ने देखा कि ट्रेन की छत पर वह झुलसे हुए स्थिति में अचेत पड़ा हुआ है. लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि ट्रेन पर चढ़कर उसे उतारने की हिमाकत करें.

Add

कुछ देर बाद ही उसे होश आया और वह खुद ट्रेन से नीचे उतरा. तब तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही. जिसके बाद रेल पुलिस के द्वारा उसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां फिलहाल उसका उपचार चल रहा है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान भी उसके द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए जाते रहे. उक्त युवक मोतिहारी जिला निवासी ननकेर मुखिया का 38 वर्षीय पुत्र महदई मुखिया बताया गया है. फिलहाल उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़