बच्चों के विवाद को लेकर शहर में दो पक्षों के बीच विवाद ; जमकर मारपीट के बीच चली गोली से एक व्यक्ति गंभीर, रेफर

बच्चों के विवाद को लेकर शहर में दो पक्षों के बीच विवाद ; जमकर मारपीट के बीच चली गोली से एक व्यक्ति गंभीर, रेफर

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला में आज संध्या मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी हो गई और जमकर लाठी-डंडे चलने के बाद फायरिंग शुरू हो गई. उसे दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पानी टंकी मोहल्ला निवासी मोहन राय का 40 वर्षीय पुत्र राजू राय बताया गया है. इस घटना के संबंध में घायल पड़ोसी अनिल राय ने हलचल न्यूज़ को बताया कि शाम के समय बच्चों को लेकर ब्रह्मपुर नई बस्ती के कुछ लोगों से विवाद हुआ था. बाद में दोनों पक्षों ने मामला शांत कर लिया,

लेकिन कुछ देर बाद ही एक झुंड बनाकर दूसरे पक्ष के लोग हथियारों से लैस होकर पहुंचे और हमला कर फायरिंग शुरू कर दी. अनिल ने बताया कि फायरिंग के दौरान हमलावरों का निशाना वह था, ‌लेकिन भगदड़ में राजू राय को गोली लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ पंकज कुमार ने उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया. वही घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राम पुकार सिंह और भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और अस्पताल में पीड़ित परिजनों से बातचीत की. देर रात तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. वहीं एसडीपीओ राम पुकार सिंह स्वयं टीम के साथ छापेमारी के लिए रवाना हो गए हैं.

Add

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़