CHHAPRA DESK – अंधविश्वास के कारण आए दिन लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कभी झाड़-फूंक के चक्कर में किसी की इज्जत चली जाती है तो कभी किसी की जान चली जाती है. फिर भी अंधविश्वास में लोग झाड़-फूंक का सहारा ले रहे हैं. ऐसा ही एक तांत्रिक घिनौना मामला सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां, झाड़-फूंक करते-करते तांत्रिक ने एक महिला को लवंग खिलाया. फिर बहका कर झाड़-फूंक के बहाने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया. इतना ही नहीं उसके द्वारा इस घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया गया और फिर वह तांत्रिक उस महिला को ब्लैकमेल करने लगा. जिसकी शिकायत पीड़ित महिला के द्वारा अमनौर थाना को दी गई. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गिरफ्तार तांत्रिक अजय कुमार महतो बताया गया है. इस मामले में थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार ने बताया कि तांत्रिक के खिलाफ पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद त्वतरित करवाई कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस सम्बंन्ध में महिला का आरोप है कि अजय झाड़-फूंक करने उसके घर आया था. झाड़-फूंक करने के बाद उसको लवंग खिलाया और बहलाकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाकर फोटो बना लिया. वहीं फोटो वायरल करने की धमकी देकर हर बार सम्बंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा. फिर एक दिन इसका विरोध करने पर उसने अपने दोस्तों के पास फोटो वायरल कर दिया.