CHHAPRA DESK – झारखंड के पलामू जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुकरु गांव से सितंबर महीने में चोरी हुई जयामति नामक हथनी सारण जिले में बरामद की गई है. पुलिस ने उस हथनी को जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव से बरामद कर लिया है. इस मामले में पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि पहाड़ पुर निवासी गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु के घर से हथिनी बरामद की गई है. पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई है कि चारो अभियुक्त पार्टनर थे. प्रारम्भ में चोरी की गई हथिनी का 40 लाख में सौदा हुआ था. बाद में तीन पार्टनर मिलकर 27 लाख में गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह से हथिनी को बेच दिये.
फिलहाल हथिनी अभिमन्यु सिंह को ही जिम्मेनामा पर दे दिया गया है. पुलिस के अनुसार उतर प्रदेश के मिर्जापुर विन्ध्यांचल निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने 12 सितंबर 2025 को मोदिनी नगर सदर थाना में आवेदन देते हुए उत्तर प्रदेश मिर्जापुर जिला कछुआ थाना क्षेत्र के तिलनग्गंज गांव निवासी 56 वर्षीय मुन्ना पाण्डेय, उत्तर प्रदेश चुनार जनपद मिर्जापुर थाना क्षेत्र के मेडिया गांव निवासी 60 वर्षीय मन्ना पाठक एवं जिगना जनपद जिला मिर्जापुर बघेरा कला गांव निवासी 42 वर्षीय तारकेश्वर नाथ तिवारी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.
जिसके आलोक में पलामू पुलिस ने जांच प्रारम्भ करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कांड में चोरी गई हथिनी सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के पहाड़ पुर गांव निवासी गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु के घर से हथिनी बरामद की गई. पूछताछ के क्रम में जानकारी प्राप्त हुआ कि चारो अभियुक्त पार्टनर थे. प्रारंभ में 40 लाख में सौदा हुआ था पर बाद में तीन पार्टनर ने 27 लाख में हथिनी को उसे सौंप दिया था.