जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल (सीएमआर) जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका ; इसके बाद दर्ज होगी प्राथमिकी

जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल (सीएमआर) जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका ; इसके बाद दर्ज होगी प्राथमिकी

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, SFC, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्षों तथा मिलरों के साथ खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में पैक्सों द्वारा अधिप्राप्ति किए गए धान का जिला टास्क फोर्स द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुरूप ही अरवा एवं उसना चावल की आपूर्ति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. जिसमें निर्देश दिया गया कि उसना एवं अरवा चावल की निर्धारित मात्रा में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं करते हुए उसना एवं अरवा CMR को निश्चित रूप से दिनांक 31 जुलाई तक संबंधित पैक्स अध्यक्ष/व्यापार मंडल तथा मिलर आपूर्त्ति करना सुनिश्चित करें.

वर्त्तमान में लगभग 13 हजार एमटी (451 लॉट) सीएमआर जमा किया जाना शेष है. यह बकाया कुल 205 पैक्सों से सम्बद्ध है. समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि 21 पैक्सों द्वारा बकाया सीएमआर जमा करने में शिथिलता बरती जा रही है. अमनौर प्रखंड के हुस्सेपुर एवं पैगा मित्रसेन, बनियापुर प्रखंड के पिठौरी, सुरौंधा एवं सहाजितपुर, सदर छपरा के खलपुरा बाला, दरियापुर के पिरारी डीह, एकमा के रामपुर बिंदालाल, गड़खा प्रखंड के गड़खा, मिठेपुर एवं हसनपुरा, लहलादपुर प्रखंड के मिर्जापुर, मकेर प्रखंड के भाथा एवं तारा अमनौर, मांझी प्रखंड के बरेजा,

भलुआ बुजुर्ग एवं मरहां, नगरा प्रखंड के कादीपुर, परसा प्रखंड के बनौता एवं परसौना तथा रिविलगंज प्रखंड के इनई पैक्स को 27 जुलाई तक बकाया सीएमआर जमा कराने का अल्टीमेटम दिया गया है. 28 जुलाई को जिलाधिकारी स्वयं इन 21 पैक्सों के अध्यक्षों को तलब कर जमा कराये गये बकाया सीएमआर की समीक्षा करेंगे. निर्धारित तिथि तक बकाया सीएमआर जमा नहीं किए जाने पर संबंधित पैक्स/व्यापार मंडल तथा मिलर के विरुद्ध निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बकाया की वसूली हेतु नीलाम पत्र वाद चलाया जायेगा.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़